
Dhani App Ke Bare Me
धनी एप्लीकेशन की कम्पनी का नाम है India Bulls जो काफी पुरानी कम्पनी है, जो 2000 की साल में स्थापित हुई थी यानि धनी एप्लीकेशन एक विश्वास करने लायक एप्लीकेशन है,
यह कम्पनी यानि की Dhani App आपको बिना पेपर वर्क के सिर्फ 3 मिनिट में 1 हजार रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक की लोन देती है, और उस लोन को आपको हर महीने एक EMI से उसे वापिस करना होता है, अगर आप कोई बिसनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप Dhani App से लोन ले कर अपना बिसनेस शुरू कर सकते है, और आप Car Loan, Tow Vhiler Loan, और Personal Loan भी ले सकते है
Dhani App Loan Ke Liye Kya Kya Documnets Jaruri Hai,
Valid Mobile Number, Valid Email Address, Aadhar Card, PAN Caard ये सब चीजे आपको धनी अप्प से लोन लेने के लिए चाहिए होगी, आपको इन सभी की सिर्फ डिटेल्स ही देनी होगी,
Dhani App Ki Loan Interest Rate Kitni Hai
धनी अप्प से आप जब लोन लेते है तो आपको उसका Interest (ब्याज) 12% भरना होगा, जो एक बहोत ही कम ब्याजदर है,
Dhani App Se Loan Kitne Samay Tak Le sakte Hai
धनी अप्प से लोन ज्यादा से ज्यादा हम 4 साल तक ले सकते है, मतलब आप एक बड़ी लोन लेते है तो उसे ज्यादा से ज्यादा आपको 4 साल के अंदर उस लोन को Indiabulls कंपनी को वापिस भरनी होगी और उसके बाद आप फिर से नयी लोन ले सकते है,
Dhani App Loan Ke EMI Kaise Bharna Hota Hai
धनी एप्लीकेशन से लोन कैसे ले | Dhani App Loan Hindi Details
- अपना मोबाइल नंबर भरे और Login/Sing Up करे, (वही मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो)
- आपके मोबाइल नंबर पार Indiabulls की तरफ से एक OTP आएगा उसे सबमिट करे,
- अब आपको जितनी लोन लेनी है वो अमाउंट सेट करे, निचे अपनी कंट्री सेट करे,
- आप कितने महीने तक लोन वापिस करेगे उतने महीने सेट करे,
- बाकि की इनफार्मेशन भरे और Next पार जाये,
- Next पेज में अपना फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, मंथली इनकम, ईमेल एड्रेस, पिन कोड PAN Card नंबर, सभी डिटेल्स भरके सबमिट करे,
- अगले पेज पर आपको आधार नंबर के लिए कहेगा तो अपना आधार नंबर सबमिट करे,
- लास्ट स्टेप में आपको EMI सेट और आप जिस बैंक अकाउंट में आपने लोन के पैसे पाना चाहते है, उस अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर Validate करे,
- निचे EMI के लिए आपके बैंक अकाउंट के नेट बैंकिग से आपको Indiabulls Dhani App को 1 से 5 रूपये तक पेमेंट करना होगा और बाद आपको बैंक अकाउंट में आपका लोन जमा कर दिया जायेगा,
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते है,
→ Online Bank Account Open Kaise Kare – Open Zero Balance
→Sbi Account Missed Call Banking Active Kaise Kare
Powered by WPeMatico